सीओ रुड़की ने गंगनहर कोतवाली में निरक्षण कर उपनिरक्षको को कहा अपने हलकों से आ रही फरियादियों की शिकायत को सुनकर उनका तुरन्त करें निस्तारण,,,

सीओ रुड़की ने गंगनहर कोतवाली में निरक्षण कर उपनिरक्षको को कहा अपने हलकों से आ रही फरियादियों की शिकायत को सुनकर उनका तुरन्त करें निस्तारण,,,

सीओ रुड़की ने गंगनहर कोतवाली में निरक्षण कर उपनिरक्षको को कहा अपने हलकों से आ रही फरियादियों की शिकायत को सुनकर उनका तुरन्त करें निस्तारण,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की सीओ ने गंग नहर कोतवाली का मुआयना किया। उन्होंने उपनिरीक्षकों को अपने हलकों से आ रहे फरियादियों की शिकायत को सुनकर उनका निस्तारण करने को कहा। मुआयने के दौरान सीओ ने असलहों की जांच की। उन्होंने पुराने कारतूसों को बदलने के लिए कहा। कुछ पुराने बुलेट प्रूफ जैकेट के मालखाने में जमा होने पर नाराजगी जताई। असलहों की जांच पड़ताल करने के दौरान सीओ ने एंटी राइट गन में रबड़ बुलेट का प्रयोग कर फायर किया। उन्होंने फायर कर उसके बारे में जवानों को जानकारी दी गई कि किन हालातों से रबड़ बुलेट का प्रयोग करना चाहिए।सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने गंगनहर कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिसमे अपराध रजिस्ट्रर, मालखाना, सीसीटीएनएस का निरीक्षण कर सभी चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंग नहर गोविंद सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जहँगीर अली उप निरीक्षक, अशोक सिरासवल,विपिन कुमार आनदं महेरा ,एसआई, पंकज कुमार, एएसआई मनीष कवि,एचएम तेजपाल सिंह, एचसी सतीश जोशी का.संतोष कंबोज, का लाल सिंह, का.चरण सिंह, होमगार्ड महाराम आदि पुलिस कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहा।

उत्तराखंड