थाना पुलिस ने ढाबे के अंदर फ्रिज में रखे करीब 35 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को धरदबोचा,,,

थाना पुलिस ने ढाबे के अंदर फ्रिज में रखे करीब 35 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को धरदबोचा,,,

थाना पुलिस ने ढाबे के अंदर फ्रिज में रखे करीब 35 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को धरदबोचा,,,
हरिद्वार:
गौकशी/गौतस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में बहादराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढाबे के अंदर फ्रिज में रखे करीब 35 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को धरदबोचा हैं, पूछताछ करने पर दो अन्य लोगो का नामा भी आरोपी ने बताए है जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया ग्राम मरगूबपुर में ढाबे पर गौमांस बेचने व भारी मात्रा में गौमांस रखने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा, पुलिस से बचने के आरोपी भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी इनाम पुत्र महमूद निवासी मरगूबपुर को धरदबोचा। ढाबे में रखा फ्रिज खोलने पर उसमे करीब 35 किलो गौमांस बरामद हुआ, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह मांस दो-तीन पहले गुलशेर पुत्र जाबिर व मुंतजिर पुत्र नादर निवासीगण मरगूबपुर से खरीदा था। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मांस की पहचान कराते हुए नमूना माल सेंपल के लिए भेज दिया, बाकी मांस को सुरक्षित जगह गड्ढा खोदकर अम्लीय छिड़काव कर नष्ट करता दिया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा, उपनिरीक्षक करम सिंह, अ0उपनिरीक्षक तरुण कुमार, हेडकांस्टेबल नरविन्दर सिंह व कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।

उत्तराखंड