खेत मे जा रहे युवक पर गाँव के लोगों ने हमला कर कर दिया घायल,,,
रुड़की:
खेत मे जा रहे युवक पर गाँव के लोगों ने हमला कर उसे घायल कर दिया, पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नगला खुर्द गाँव निवासी सलीम पुत्र अब्दुल हमीद ने लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र जुबैर दोपहर के समय अपने खेत में जा रहा था तभी रास्ते मे कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में जुबैर घायल हो गया, ग्रामीणों के बीचबचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।