शादी के चार महीने बाद ही ससुरालियों से तंग आकर नवविवाहित ने जहर खाकर दे दी जान ,,,

शादी के चार महीने बाद ही ससुरालियों से तंग आकर नवविवाहित ने जहर खाकर दे दी जान ,,,

शादी के चार महीने बाद ही ससुरालियों से तंग आकर नवविवाहित ने जहर खाकर दे दी जान ,,,
रुड़की:
शादी के चार महीने बाद ही ससुरालियों से तंग आकर नवविवाहित ने जहर खाकर जान दे दी, मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति और जेठ पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामला हरिद्वार जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज में कार की जगह मोटरसाइकिल मिलने पर ससुराल पक्ष खुश नही था जिससे विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था।
जानकारी के अनुसार दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों की मारपीट से तंग विवाहिता ने निकाह के चार महीने बाद ही जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने गुरुवार को महिला के पति व जेठ पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल हबीबपुर कुड़ी खानपुर के नूरहसन ने 31 जनवरी 2024 को अपनी बेटी आसकीन का निकाह पास के लालचंदवाला निवासी परवेज से किया था।आरोप है कि निकाह के अगले ही दिन ससुरालियों ने आसकीन से कहा कि उसके मायके वालों ने दहेज में बुलेट बाइक दी है, जबकि उन्हें कार चाहिए। आसकीन ने मायके में बताया, पर उन्होंने इतनी हैसियत न होने की बात कहकर असमर्थता जता दी। आरोप है कि तभी से ससुराल में आसकीन के साथ मारपीट की जाने लगी। बीती रात 10 बजे आसकीन ने पिता को फोन करके बताया कि पति व जेठ उससे मारपीट कर रहे हैं। जब वह बेटे इनाम साबिर व प्रधान प्रवीण कुमार के साथ लालचंदवाला के लिए निकले, तो रास्ते में बेसुध आसकीन को लेकर आ रहे ससुरालिए मिले। उनका कहना था कि आसकीन गुस्से में बीपी बढ़ने से बेसुध हो गई है। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शौहर और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

उत्तराखंड