उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा में उपचुनाव होना है लिस्ट के अनुसार अगली 10 जुलाई को मतदान 13 जुलाई को मतगणना होगी,,,
हरिद्वार:
लोकसभा चुनाव से निपट्टी ही चुनाव आयोग ने देश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख जारी कर दी हैं। इनमें उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा में उपचुनाव होना है। लिस्ट के अनुसार अगली 10 जुलाई को मतदान होगा। जबकि 13 जुलाई को मतगणना होगी।
इसके लिए 21 जून से नामांकन शुरू हो जाएंगे। 24 जून को स्कूटनी होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 26 जून है। इसके बाद प्रचार का रंग जमेगा और 10 जुलाई को मतदान होगा। मंगलोर विधानसभा सीट की राजनीतिक परिदृश्य पर नजर डालें तो यहां पिछली बार मामूली अंतर से शिकस्त खाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक निजामुद्दीन इस बार भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यह सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन से खाली हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि सरवत करीम के परिवार से भी कोई ना कोई सदस्य चुनाव मैदान में ताल तो सकता है। इधर भाजपा से अवतार सिंह भडाना ने कार्यालय खोलकर पहले ही माहौल बनाना शुरू कर दिया है।