वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में बहादराबाद थाना पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को धरदबोचा
हरिद्वार:
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में बहादराबाद थाना पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को धरदबोचा है, जिसे न्यायालय में पेश करने कब बाद जेल भेज दिया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गौकशी के मामले में फरार आरोपी मुंतजिर पुत्र नियादर निवासी ग्राम मरगुबपुर थाना बहादराबाद को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विजय प्रकाश ने पुलिस टीम के साथ मैक्सवेल अस्पताल सर्विस रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी गुलशेर पुत्र जाबिर निवासी ग्राम मरगुबपुर अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल रणजीत सिंह व वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।

उत्तराखंड