यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट और व्यूवर्स बढ़कर चंद रुपए कमाने के लिए बीयर बांटना शुरू किया,,,
हरिद्वार:
धर्मनगरी में पुण्य कमाने के लिए रोटी-कपड़ा जैसे जरूर का सामान बांटते हैं। लेकिन यह क्या, एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट और व्यूवर्स बढ़कर चंद रुपए कमाने के लिए बीयर बांटना शुरू कर दिया। अंकुर चौधरी नाम का यह यूट्यूपर धर्मनगरी में घूम-घूम कर लोगों को बीयर बांट रहा है। अब तो हद ही हो गई, महज साढ़े तीन हजार फॉलोअर्स वाला यह पूछल्लाह यूट्यूबर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए बीयर का गिफ्ट लेकर दक्ष नगरी कनखल ही जा पहुंचा। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूट्यूर अंकुर चौधरी दादूबाग पुलिया पर छोटी नहर किनारे बीयर का गिफ्ट पैक छुपा रहा है और खुलेआम यह ऐलान कर रहा है कि कनखल से उसे बहुत सारा प्यार मिला इसलिए उनके लिए गिफ्ट में बीयर लेकर आया है। सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट कैसे बढ़ाने हैं, यह तो शायद इस यूट्यूबर को मालूम है, लेकिन यह पता नहीं है कि धर्मनगरी की कुछ मान मर्यादा है और जहां वह बीयर बांटता घूम रहा है, वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। वीडियो वायरल होने पर तीर्थ पुरोहित समाज से लेकर कई धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठानी शुरू कर दी। अंकुर चौधरी का बीयर बांटने का यह पहला मामला नहीं है, उसकी इंस्टाग्राम आईडी से पता चलता है कि वह काफी समय से हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में जाकर बीयर बांटता घूम रहा है। इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए यह आदमी कुछ खाने पीने का अच्छा सामान भी बांट सकता था, लेकिन उसने बीयर ही क्यों चुनी। इस पर भी लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विवाद पैदा कर सस्ती लोकप्रिय हासिल करने के लिए उसने जानबूझकर ऐसा किया है। यूट्यूबर की बाइक पर नजर डालें तो आगे के नंबर प्लेट भी गायब है। कई वीडियो में तो उसने शरीर के ऊपर हिस्से में कोई कपड़ा तक नहीं पहना है। युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने धर्मनगरी की मर्यादा तक पर रखने वाले आरोपी अंकुर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। उज्ज्वल पंडित का साफ कहना है कि ऐसे लोगों का धर्मनगरी में कोई काम नहीं है। पुलिस को इन पर एक्शन लेना चाहिए। दूसरी तरफ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की जानकारी ली जा रही है, यह व्यक्ति जो कोई भी है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।