कोंग्रेस नेता ने विश्व हिंदू परिषद का पदाधिकारी बताने वाले व्यक्ति पर गोवंश तस्करी का लगाया आरोप,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने तथाकथित रूप से विश्व हिंदू परिषद का पदाधिकारी बताने वाले व्यक्ति पर गोवंश तस्करी का आरोप लगाया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को लिखे गए पत्र में कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र के निवासी शिवप्रसाद त्यागी, निवासी सोलानी विहार, शेरपुर, हरिद्वार रोड, रुड़की के द्वारा की जा रही अपराधिक गतिविधियों एवं समाज में वैमनस्य से फैलाने के प्रयास करने वाले के विरुद्ध कुछ मामले उजागर करना चाहता हूं।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी सदस्य आशीष सैनी ने कहा कि उपरोक्त व्यक्ति इससे पूर्व भी अनेक जातिवादी वैमनस्य, चर्च जलाने व सांप्रदायिक उकसावे के प्रयास में कानूनी कार्रवाई का आरोपी भी है, परंतु इस सबके उपरांत भी गोपालन के नाम पर क्षेत्र वासियों से अवैध चंदा वसूली एवं पुलिस प्रशासन को भी गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। क्षेत्र के अनेक पुलिस थानों द्वारा गोवंश की सुपुर्दगी लेकर अवैध रूप से कसाइयों को बेचने में लगा हुआ है। जो लोग उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध सवाल उठाते हैं अथवा कानूनी कार्रवाई का प्रयास करते हैं तो यह व्यक्ति गैंग बनाकर और षडयंत्र पूर्वक सबको झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली सिविल लाइंस, रुड़की क्षेत्र का यह निवासी विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य संगठनों की आड़़ में अपने गैंग द्वारा अवैध वसूली, चन्दा वसूली, अवैध रूप से गोवंश को एकत्र करना एवं अवैध परिवहन करने का आरोपी प्रतीत हो रहा है।
क्षेत्र के लोगों द्वारा आपत्ति किए जाने पर यह सार्वजनिक रूप से उन्हें बदनाम करने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। क्षेत्र के लोगों के प्रति उक्त व्यक्ति का दुर्व्यवहार किसी भी सभ्य समाज द्वारा स्वीकार्य नहीं हो सकता।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि क्षेत्र के निवासियों को इस आपराधिक चरित्र के व्यक्ति से सुरक्षित रखने एवं इसके समूह/गैंग की अपराधिक गतिविधियों से बचाने हेतु इसकी उच्च स्तरीय जांच एवं उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।