विधायक शहजाद ने अंकिता भंडारी राहत राशि की तर्ज पर दलित परिवार को भी 25 लाख राहत देने का मुख्यमंत्री से ऑनलाइन पत्र भेजकर किया अनुरोध,,,
शाहन्तर शाह में दलित परिवार की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार कर की गयी निर्मम हत्या,पीड़ित परिवार को मिले न्याय,,,विधायक शहजाद लक्सर
रुड़की।
अनवर राणा।
ग्राम शान्तर शाह थाना बहादराबाद में दलित की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या की गई हालांकि पुलिस ने इस केश में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।लेकिन आज लक्सर विधान सभा के बसपा विधायक हाजी शहजाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऑनलाइन पत्र भेजकर दलित परिवार को अंकिता भंडारी को 25 लाख दी गयी सरकारी राहत राशि की तर्ज पर 25 लाख रुपये देने की मांग की है।उन्होंने ने कहा है कि दलित की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या की गई। हत्या के दोषियों को किसी भी किम्मत पर नहीं बख्शा जाना चाहिये ताकि पीड़ित दलित परिवार को न्याय मिल सके।