सहारनपुर के दो तस्करों को कलियर थाना पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार,,,
कलियर:
नशे पर कड़ा प्रहार कर रही हरिद्वार पुलिस आये दिन नशे के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड़ में है। कलियर पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर नशा तस्करों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है, सहारनपुर के दो तस्करों को थाना पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करों से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है, रविवार को एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि सहारनपुर के दो तस्कर रहमतपुर मार्ग पर स्मैक के साथ मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए रहमतपुर रोड लकड़ी की टाल के पास से दोनो तस्कर शालू पुत्र शब्बीर व शाहरुख पुत्र जमीर अहमद निवासी नूर बस्ती छप्पर वाली मस्जिद कोतवाली नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनो तस्करों से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, अ0उ0नि0 इमामुद्दीन, कांस्टेबल अजय काला व कांस्टेबल वसीम CIU हरिद्वार शामिल रहे।