जिला प्रशासन के आदेश नगर पंचायत कलियर के द्वारा कराये गये अवैध अतिक्रमणकारियो के आगे नाकाम,,,
थाना पुलिस की आरक्षित जमीन से लेकर सरकारी व सड़क किनारे नालों पर बदस्तूर अवैध अतिक्रमण,हर साल दलालों की होती है बल्ले बल्ले,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक पर पहुंचने वाले जायरीनों की हर दिन हजारों में तादाद होती है लेकिन सड़क किनारे सरकारी नालों पर दुकान सेट करने वाले दुकानदारों के द्वारा किये गये सड़क पर अतिक्रमण से उनको तो परेशानी होती ही है बल्कि स्थानीय लोगों व नमाजियों को भी बहुत परेशानियों का सामना कर नई बस्ती मस्जिद व दरगाह मस्जिद तक पहुंचना पड़ता है।अब कावड़ मेला व आगामी साबिर पाक के उर्स को लेकर जिला अधिकारी हरिद्वार ने समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को समय से पूर्व सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किये हुवे है,लेकिन कलियर में जिला प्रशासन के आदेशों व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का अतिक्रमणकारियों पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। कलियर में अफसर शाही पर जबसे राजनीति हावी हुई है तभी से कुछ दलाल लोग अधिकारियों को गुमराह कर अतिक्रमण को बढ़ावा देने में लगे हुवे ओर अवैध अतिक्रमणकारियों से बचाने के नाम पर मोटी रकम इकठ्ठा कर हजम भी अधिकारियों को देने के नाम पर करते है।यही कारण है कि थाना पुलिस के लिये आरक्षित जमीम हो या सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की नहर पटरी ,पार्किंग स्थल ,हज हाउस रोड़, साबरी कब्रिस्तान ,तालाब रोड से अवैध अतिक्रमण हटाने में प्रशासन व नगर पंचायत कलियर के जिम्मेदार भी अपने आप को लाचार बन मूकदर्शक बना हुआ है।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण के नाम पर दलाली करने वाले लोगो को बेनकाब कर अवैध अतिक्रमण सरकारी भूमि से हटा पाती है या नहीं,,,?