कनखल क्षेत्र में दबंगों ने रातों-रात जेसीबी से एक दुकान ढहा दी,ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला किरायेदार को कोर्ट से हुआ था स्टे,,,

कनखल क्षेत्र में दबंगों ने रातों-रात जेसीबी से एक दुकान ढहा दी,ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला किरायेदार को कोर्ट से हुआ था स्टे,,,

कनखल क्षेत्र में दबंगों ने रातों-रात जेसीबी से एक दुकान ढहा दी,ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला किरायेदार को कोर्ट से हुआ था स्टे,,,
हरिद्वार:
कनखल क्षेत्र में दबंगों ने रातों-रात जेसीबी से एक दुकान ढहा दी। जबकि ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला किरायेदार को कोर्ट से स्टे मिला है। दबंगई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस ने दुकान मालकिन, ठेकेदार व अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सिंहद्वार से कनखल देशरक्षक औषधालय की ओर जाने वाले मार्ग पर विष्णु गार्डन कॉलोनी के बाहर मीनाक्षी शर्मा कई साल से डेजल ब्यूटी पार्लर चलाती आ रही हैं। संपत्ति को लेकर रिमी गुलाटी से कोर्ट में उनका मुकदमा चल रहा है। जिसमें कोर्ट से स्टे भी मिला हुआ है। बताया गया है कि दुकान मालकिन प्रॉपर्टी डीलर को दुकान बेच चुकी हैं। संपत्ति के विवादित होने के चलते डीलर ने औने पौने दाम में संपत्ति खरीदी। दुकान खाली न होने पर प्रॉपर्टी डीलर ने औने पौने दाम में मिली इस संपत्ति को जगजीतपुर के एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया। शुक्रवार की रात पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस प्रशासन के कांवड़ मेले में व्यस्त होने का फायदा उठाकर जेसीबी की मदद से दुकान ध्वस्त कर दी गई। सुबह लोग जागे तो दुकान की जगह मलबे का ढेर मिला। ब्यूटी पार्लर संचालिका मीनाक्षी शर्मा ने रोते हुए सामान इकट्ठा किया और कार्रवाई की गुहार लगाई। बताया गया है कि शुक्रवार देर रात तक दुकान ढहाने के दौरान दर्जनों हथियारों और लाठी डंडों से लैस युवक मौके पर मौजूद थे। इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से न्याय की गुहार लगाई थी। कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—————–
मीनाक्षी शर्मा पत्नी राकेश धीमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कई साल से वह दुकान मे अपना ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करती आ रही हैं। उनकी आय का एक मात्र साधन ब्यूटी पार्लर ही है। शुक्रवार की रात वह 08.30 बजे दुकान बन्द कर अपने घर दादूबाग घर चली गई। ब्यूटी पार्लर की समस्त मशीने फ्रीज, फर्नीचर, एसी व लगभग 60 हजार रुपये की नकदी, ब्राइडर ज्वैलरी व कॉसमैटिक प्रोडेक्ट जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है, करीब 10 लाख का इंटीरियर सबकुछ दुकान के अंदर था। रात में करीब एक बजे रिमी गुलाटी व उसके बेटे रमन गुलाटी ने जेसीबी मशीन लेकर कुछ असमाजिक तत्वों की मदद से दुकान को ध्वस्त कर दिया। सूचना पर वह अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंची तो एक व्यक्ति भाग गया। दूसरे व्यक्ति सुल्तान पुत्र खुर्शीद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने बताया कि रिमी गुलाटी व एक ठेकेदार जावेद ने जेसीबी सहित मौके पर भेजा था। कहा था कि दुकान में रखी नकदी व ज्वैलरी उठा लो बाकी सब सामान उसी में दफन कर दो। मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि दुकान का केस सिविल न्यायालय हरिद्वार में डेढ़ साल से चल रहा है। उसके बाद से धमकियां भी मिल रही थी। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————–

उत्तराखंड