10 दिन पूर्व पथरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश,,,
हरिद्वार:
कांवड़ मेले की व्यस्तता के बीच क्राइम कंट्रोल करने में हरिद्वार पुलिस जान फूंक रही है। करीब 10 दिन पूर्व पथरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए है। पकड़े गए चोर सपेरा गैंग से ताल्लुक रखते है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
दरअसल भारतीय सेना में तैनात ग्राम टिहरी डोब नगर पथरी निवासी अजय थलवाल पुत्र वीर सिंह थलवाल ने बीती 17 जुलाई को तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर मे रखे लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांचपड़ताल शुरू की गई। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने साइंटिफिक एविडेंस जुटाते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रेक से चार सन्दिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर चारो सन्दिग्धो ने चोरी की घटना को कुबूल करते हुए चोरी की घटना से पर्दा उठाया, जिनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए गए। चारों आरोपी सपेरा गैंग से ताल्लुक रखते है जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————
पकड़े गए आरोपित……
1- रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा पुत्र सुमेंद्र नाथ
2- ललित नाथ उर्फ टिपरी पुत्र अशोक नाथ
3- अभिषेक नाथ पुत्र सेवक नाथ
4- अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ समस्त निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
—————————————
बरामदगी…..
1- एक हार पीली धातु
2- एक छोटा पेंडेंट पीली धातु
3- दो जोड़ी पाजेब
4- चार जोड़ी बिछुए
5- एक मांग टीका पीली धातु
6- एक गुलबंद पीली धातु
7- एक छोटी गोल नुमा जोड़ी वाली पीली धातु
8- एक पेंडेंट पीली धातु
9- तीन जोड़ी पाजेब
10- एक चैन पीली धातु
11-एक अंगूठी पुरुष पीली धातु
12-एक छोटी डिब्बी के अंदर पीली धातु के छोटे टुकड़े
13- तीन जोड़ी पाजेब
14- एक मंगलसूत्र पीली धातु
15- एक लेडीज अंगूठी पीली धातु
16- एक जोड़ी झुमके पीली धातु
17- दो जोड़ी पाजेब
—————————————
पुलिस टीम….
निहारिका सेमवाल – क्षेत्राधिकार लक्सर
1-रविंद्र कुमार – थानाध्यक्ष पथरी
2- उ.नि.राजेंद्र पंवार
3- उ.नि.नवीन चौहान
4- उ.नि. विपिन कुमार
5- म.उ.नि. शाहिदा परवीन
6- कां मुकेश चौहान
7- कां सुखविंदर
8- कां दीपक चौधरी
9- कां जितेंद्र पुंडीर
10-कां सुशील कुमार