डाक कावड़ की भीड़ के बीच हादसे में सीओ गंभीर रूप से घायल,बताया गया उन्हें कई जगह फ्रैक्चर जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में उनका चल रहा इलाज,,,
हरिद्वार:
डाक कावड़ की भीड़ के बीच बहादराबाद में हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू कर रहे सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को बाइक सवार दो कावड़ियों ने टक्कर मार दी। बिना साइलेंसर वाली बाइक पर सवार कांवड़िये पलक झपकते ही फरार हो गए। हादसे में सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कई जगह फ्रैक्चर बताया गया है। जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
कावड़ मेले में अब डाक कावड़ वाहनों की भीड़ बढ़ गई है। भारी भरकम डीजे से लदे बड़े वाहनों के साथ-साथ लाखों की संख्या में बिना साइलेंसर वाली बाइकों पर कावड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। रविवार की रात करीब 2:30 बजे सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर बहादराबाद में हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू कर रहे थे। इस दौरान रुड़की की ओर से हरिद्वार जा रहे बाइक सवार दो कावड़ियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले की गनर और हमराह हरकत में आते, आरोपी कावड़िये रफूचक्कर हो गए। पुलिस कर्मियों ने आनंद-फानन में घायल सीओ को अस्पताल पहुंचाया। ऐसा बताया गया है कि उनको कई जगह फ्रैक्चर आया है और जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने हादसे की जानकारी लेते हुए समुचित उपचार के निर्देश दिए। एसपी क्राइम पंकज गैरोला और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी घायल सीओ का हाल-चाल जाना। वहीं, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने डाक कावड़ की भारी भीड़ के बीच पुलिस कर्मियों को सावधानी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिए हैं।