राशिद अली की भीम आर्मी एकता मिशन में हरिद्वार जिला सचिव पद पर हुई नियुक्ति,,,
हरिद्वार:
भीम आर्मी एकता मिशन में हरिद्वार जिला सचिव नियुक्त किए जाने पर राशिद अली ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ पालन करेंगे, संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। नवनियुक्त जिला सचिव राशिद अली ने पार्टी हाईकमान व प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार का आभार जताते हुए संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा भीम आर्मी एकता मिशन अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती है, इंसाफ और हक के लिए सड़कों पर उतरकर मजलूमों की लड़ाई लड़ती है। आने वाले समय मे जिला स्तर पर संगठन का विस्तार होगा और युवा को संगठित किया जाएगा।