अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही उत्तराखंड मित्र पुलिस मुसीबत के समय में मददगार बनने से भी नही रहती पीछे,,,
कलियर:
अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही उत्तराखंड मित्र पुलिस मुसीबत के समय में मददगार बनने से भी पीछे नही रहती, जिसकी बानगी पिरान कलियर में दिखाई दी। जहां गंगनहर में डूब रही एक बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगो की मदद से दो पुलिस के जवानों ने तत्परता के साथ बचा लिया, बुजुर्ग महिला को थाने लाकर पूछताछ के बाद परिजनों को खबर की और बुजुर्ग महिला को परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने खूब प्रशंसा की।
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला मोहब्बती पत्नी शब्बीर निवासी मानुबास थाना भगवानपुर पिरान कलियर आई थी, जहा गंगनहर घाट पर अचानक बुजुर्ग महिला का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी। बुजुर्ग महिला को गंगनहर में बहता देख स्थानीय युवकों ने नहर में छलांग लगा दी, करीब आधा किलोमीटर तक महिला पानी के तेज बहाव में बहती रही। वही मौजूद पिरान कलियर थाने में तैनात हेडकांस्टेबल भीमदत्त शर्मा व अजय काला ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला, और थाने लाकर पूछताछ की, जिसपर महिला के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया और बुजुर्ग महिला को परिजनों के सपुर्द कर दिया। दोनो पुलिस जवानों की त्वरित कार्रवाई पर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने उनकी पीठ थपथपाई साथ ही स्थानीय लोगों ने भी खूब प्रशंसा की।