रुड़की शाखा की संत निरंकारी मिशन में निस्वार्थ भाव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान,,,
रुड़की।
बीएसएम चौक स्थित संत निरंकारी मिशन,रुड़की ब्रांच में रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।जनकल्याण हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजापिता रमित के आशीर्वाद तथा उनके दिव्य मार्गदर्शन में रुड़की ब्रांच में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया,जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।रक्त संग्रहित करने हेतु सिविल अस्पताल रुडकी की ब्लड बैंक की टीम भी वहां पहुंची।इस रक्तदान से पूर्व एक जागरूकता रैली नगर में निकाली गई,जिसमें नगर वासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने तथा अन्य सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया गया।रक्तदान में 250 के लगभग रजिस्ट्रेशन हुए,जिसमें 161 यूनिट रक्तदान कर्ताओं से ब्लड एकत्रित किया गया।रक्तदान शिविर में पहुंचे एसडीएम रुड़की ने सम्मिलित होकर सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें सर्टिफिकेट भेंट किये ।