कथित वक्फ के चोरों सज्जादा परिवार के घर दावत उड़ाते वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स बनी चर्चा,,,
जिन्हें चोर बताकर वक्फ चैयरमेन सकते राजनीतिक रोटियां उन्हीं के घर दावत उड़ाने का हो रहा वीडियो वायरल,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता ने हाल ही में कोंग्रेस व अन्य पार्टी के नेताओ पर आरोप लगाते हुवे कलियर दरगाह के सज्जादा गद्दीनशीन पर वक्फ की उर्स वाली जमीनों को अपने नाम कराने का आरोप मीडिया के सामने लगाया था। लेकिन स्वयं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स व हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद उन वक्फ माफिया व वक्फ साबिर पाक की जमीन अपने नाम कराने वाले सज्जादा परिवार के घर मे दावत उड़ाते एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहे है। वीडियो भी इन दिनों फेसबुक व अन्य प्लेटफार्म से वायरल करने वाले कोई ओर नहीं वही परिवार के लोग है जिनके यहां दावत खाने दस्तर खान पर बैठे है दोनों हज कमेटी अध्यक्ष व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ऐसे में वक्फ अध्यक्ष के द्वारा उस परिवार को मीडिया के सामने इंटरव्यू में चोर बताना ओर उन्हीं के यहां दस्तरखान पर दावत उड़ाना भाजपा नेता के दोहरे आचरण को उजागर करता है। उनके बारे में कहा जा रहा है कि जबसे वक्फ चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर मीडिया के सामने बड़ी बड़ी डिंग फेकने के अलावा उन्होंने आज तक वक्फ माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि वक्फ की चल अचल संपत्ति को लूटने वालो को उनका संरक्षण होने की चर्चा भी क्षेत्र में व्याप्त हो रही हैं।
वायरल वीडियो -वक्फ अध्यक्ष व हज कमेटी चैयरमेन वक्फ के कथित चोरों के दस्तरखान पर उड़ाते दावत