किन्नरों द्वारा मुह मांगी रकम मांगने और ना देने पर अश्लील हरकत करने से आजिज ग्रामीणों ने किन्नरों को बधाई के रूप में देने वाली रकम की तय ,,,

किन्नरों द्वारा मुह मांगी रकम मांगने और ना देने पर अश्लील हरकत करने से आजिज ग्रामीणों ने किन्नरों को बधाई के रूप में देने वाली रकम की तय ,,,

किन्नरों द्वारा मुह मांगी रकम मांगने और ना देने पर अश्लील हरकत करने से आजिज ग्रामीणों ने किन्नरों को बधाई के रूप में देने वाली रकम की तय ,,,
कलियर:
अनवर राणा।
बधाई के नाम पर किन्नरों द्वारा मुह मांगी रकम मांगने और ना देने पर अश्लील हरकत करने से आजिज ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में एक अनोखा निर्णय लिया है। बैठक में किन्नरों को बधाई के रूप में देने वाली रकम तय की गई है यदि इससे ज्यादा बधाई मांगी गई तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, बाकायदा इस प्रस्ताव का एक बोर्ड भी गाँव मे लगाया गया है जिसमे साफ-साफ लिखा गया है कि किन्नरों को बधाई के रूप में दिए जाने वाली रकम 11 सौ 21 सौ और 31 सौ रुपये तय किया गया है। इससे अधिक इनाम मांगने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। इसके साथ ही गौवंश को लेकर भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
रुड़की ब्लॉक के ग्राम मेहवड खुर्द नागल में आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए प्रस्ताव पास किया गया कि गांव में आने वाले किन्नरों द्वारा मांगा जाने वाला ईनाम 1100, 2100 और 3100 रखा गया है और इससे ज्यादा इनाम मांगने पर किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत ने एक और प्रस्ताव पास किया जिसमें गांव के किसी व्यक्ति द्वारा गौवंश जिसमें गाय, बछड़ा या बैल आदि बेचने पर विक्रेता की पूरी डिटेल अपने पास लेनी होगी और ग्राम पंचायत में जमा करनी होगी। प्रस्ताव पास किया गया कि गौवंश बेचने वाले व्यक्ति को यह जिम्मेदारी निभानी होगी अन्यथा ग्राम पंचायत इस मामले में भी कारवाई कर सकता है। ग्राम प्रधान रुचि सैनी और प्रतिनिधि कंवर पाल सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत की एक खुली बैठक बुलाई गई थी। जिसमें समस्त ग्रामवासियों की सहमति से गांव में किन्नरों के द्वारा बधाई में लेने वाली धनराशि तय की गई है और गौवंशीय पशु की खरीद फरोख्त करने पर आधार कार्ड ,मोबाइल नम्बर व पशु का हुलिया बनाकर ग्राम पंचायत और खरीदने व बेचने वाले को देना होगा। नियमों का पालन नही करने पर सम्बंधित व्यक्ति, किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड