जीआरपी कप्तान सरिता डोबाल के प्रयास से मृतक जवान की पत्नी व परिजनों को पीएसपी पैकेज के तहत एक करोड़ की धनराशि का चेक किया प्रदान,,,

जीआरपी कप्तान सरिता डोबाल के प्रयास से मृतक जवान की पत्नी व परिजनों को पीएसपी पैकेज के तहत एक करोड़ की धनराशि का चेक किया प्रदान,,,

जीआरपी कप्तान सरिता डोबाल के प्रयास से मृतक जवान की पत्नी व परिजनों को पीएसपी पैकेज के तहत एक करोड़ की धनराशि का चेक किया प्रदान,,,
हरिद्वार:
अप्रैल माह में रेल दुर्घटना में जीआरपी जवान की मौत होने के बाद हरिद्वार जीआरपी कप्तान सरिता डोबाल के प्रयास से मृतक जवान की पत्नी व परिजनों को पीएसपी पैकेज के तहत एक करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। जिसमें पीएनबी उपमहाप्रबंधक रविन्द्र कुमार ने सहयोग किया। सहायता राशि का चेक मिलने पर परिवारजनों ने जीआरपी पुलिस कप्तान का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
दरअसल बीती 8 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान जीआरपी में तैनात मुख्य आरक्षी उत्सव सैनी की रेल दुर्घटना में मरत्यु हो गई थी। हरिद्वार जीआरपी कप्तान सरिता डोबाल व पीएनबी बैंक के उपमहाप्रबंधक रविन्द्र कुमार के प्रयासों से आज स्वर्गीय जवान उत्सव सैनी की पत्नी व परिवारजनों को पीएसपी पैकेज के तहत एक करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान जीआरपी कप्तान सरिता डोबाल ने कहा स्वर्गीय उत्सव सैनी के परिवार के पालन पोषण के लिए ये धनराशि का चेक दिया गया है, चेक मिलने पर परिवारजनों ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड