कुसुम कंडवाल ने मदरसे में बच्चियों संग हुई यौन उत्पीड़न और तस्लीम जहां संग हुए दुष्कर्म और हत्या की निंदा कर अधिकारियों को दिए निर्देश,,,
हरिद्वार:
धर्मनगरी के कनखल में पूजा करने के बहाने एक 9 साल की बच्ची को अपने घर ले गए पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर दी। बच्ची के आपबीती बताने पर उसके परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी तरफ, मदरसे में बच्ची के यौन उत्पीड़न और नर्स से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर उधमसिंह नगर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रदेश में लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं पर चिंता जाहिर की। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि इस तरह के प्रकरण में बिना देर किए कार्रवाई होनी चाहिए।
कनखल क्षेत्र निवासी बच्ची के परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास ही राजेश कुमार रहता है। आरोप लगाया कि वह उनकी 9 साल की बेटी को घर में पूजा करने के बहाने अपने साथ ले गया और गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। वापस घर आने पर बच्ची सहमी-सहमी सी नजर आई, इस पर परिजनों ने पूछताछ की तो हकीकत सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले वालों ने आरोपित राजेश को पकड़ लिया और उसे कनखल कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि पीड़ित बच्ची के स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित बच्ची से बातचीत की तो बच्ची ने बताया कि राजेश उसे पूजन के बहाने उसे अपने घर लेकर गया था और उसके साथ गलत नीयत से अश्लील हरकत की। हालांकि, पीड़िता ने दुष्कर्म की बात से इनकार किया।
—————-
उधमसिंह नगर पहुंची उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ग्राम मलसी के मदरसे में बच्चियों संग हुई यौन उत्पीड़न और तस्लीम जहां संग हुए दुष्कर्म और हत्या की निंदा की। कहा कि मदरसे जैसी जगहों पर बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। हमें जागरूक होने की आवश्यकता है।
उन्होंने दिनेशपुर राजकीय इंटर कालेज में हुई छात्राओं से छेड़छाड़ की जांच कराने और आरोपित की गिरफ्तारी न होने के मामले में एसएसपी से पूछताछ की। अध्यक्ष राज्य महिला आयोग कुसुम कंडवाल दो दिवसीय ऊधमसिंह नगर दौरे पर थीं।
तस्लीम संग दुष्कर्म और हत्या
उन्होंने पिछले माह हुई महिला तस्लीम संग दुष्कर्म और हत्या होने के मामले में पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। इसके बाद जिस अस्पताल में तस्लीम कार्य कर रही थी, वहां भी पूछताछ की। सोमवार को उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों संग जिले में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी ली। जिसपर मलसी में चल रहे अवैध मदरसे में बच्चियों संग यौन उत्पीड़न की घटना को बेहद निंदनीय और चिंता का विषय बताया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी से घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं व हमारी बच्चियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं। वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समाज के हर वर्ग को एवं हम सबको जागरूक होना पड़ेगा।