मुनि की रेती थाना क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने पर एक बालक और एक बालिका बीच में फंसे,,,

मुनि की रेती थाना क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने पर एक बालक और एक बालिका बीच में फंसे,,,

मुनि की रेती थाना क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने पर एक बालक और एक बालिका बीच में फंसे,,,
टिहरी:
मुनि की रेती थाना क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने पर एक बालक और एक बालिका बीच में फंस गए। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस तुरंत रेस्क्यू में जुट गई। ढाल वाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों बालक व बालिका की जान बचा ली। बच्चों के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली के प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। रेस्क्यू के वीडियो में साफ दिख रहा है कि नदी का बहाव काफी तेज है। इसके बावजूद पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दोनों बच्चों की जान बचाई है।
पुलिस के मुताबिक, मुनि की रेती पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रभागा नदी में अचानक पानी के तेज बहाव के बीच में 02 बालक फंस गए हैं। चौकी ढालवाला प्रभारी आशीष शर्मा मय फोर्स के तत्काल चंद्रभागा नदी पर पहुंचे। नदी की धारा बहुत तेज गति से बह रही थी। अपनी जान खतरे में डालकर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी के तेज बहाव के बीच फंसे दोनों बच्चों की जान बचा ली। बच्चों के परिजनों ने हाथ जोड़कर पुलिस का आभार जताया। ढाल वाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि राज पुत्र जगदीश उम्र 12 वर्ष और कुमारी गंगा पुत्री रामदास उम्र 15 वर्ष निवासी कालका हरियाणा हाल पता चंद्रभागा पुल झुग्गी झोपड़ी ढालवाला, थाना मुनि की रेती का रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित निकाल दिया गया है दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुमन लाल और हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी भी शामिल रहे।

उत्तराखंड