ऋषिकेश में यूट्यूबर पत्रकार पर शराब माफिया के हमले की घटना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया बड़ा एक्शन,,,

ऋषिकेश में यूट्यूबर पत्रकार पर शराब माफिया के हमले की घटना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया बड़ा एक्शन,,,

ऋषिकेश में यूट्यूबर पत्रकार पर शराब माफिया के हमले की घटना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया बड़ा एक्शन,,,
देहरादून:
ऋषिकेश में यूट्यूबर पत्रकार पर शराब माफिया के हमले की घटना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की। इसके बाद तत्काल प्रभाव से एसओजी देहात को भंग कर दिया गया है। पूरे जिले में अब केवल एक ही एसओजी काम करेगी। जो सीधे पुलिस कप्तान को रिपोर्ट करेगी। वही दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर तबादले की तलवार भी लटक गई है। किसी भी वक्त इनका तबादला दूसरे थाना क्षेत्र में किया जा सकता है।
पिछले तीन-चार दिन पहले अवैध शराब के धंधे से जुड़े कुछ लोगों ने एक यूट्यूबर पत्रकार पर हमला कर दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के चंद घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पिछले कुछ महीनो में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब पर हुई पुलिस कार्रवाई की समीक्षा करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। समीक्षा के दौरान सामने आया कि ऋषिकेश में पुलिस ने 08 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 113 अभियोग पंजीकृत कर 111 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान ने एसओजी देहात को भंग कर दिया है। अब पूरे जिले में केवल एक ही एसओजी काम करेगी जो सीधे पुलिस कप्तान को रिपोर्ट करेगी। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को ऋषिकेश से हटाने की तैयारी भी कर ली गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्रवाई की समीक्षा में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड