ज्वालापुर ईदगाह स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में आज 6 सितंबर को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार:
ज्वालापुर ईदगाह स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में 6 सितंबर को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ईदगाह कमेटी की ओर से किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न जांचों के साथ साथ निःशुल्क दवाई भी दी जाएगी।
आगामी 6 सितंबर को ईदगाह कमेटी ज्वालापुर की ओर से मदरसा मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमे जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ निःशुल्क परामर्श के साथ बीपी जांच, शुगर जांच और निःशुल्क दवाइयां वितरण करेंगे। ये कैम्प प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एवं ट्रामा सेंटर खन्ना नगर हरिद्वार की ओर से लगाया जाएगा। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमे आवाम से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की गई है।