देहरादून और हरिद्वार समेत 6 जिलों के जिलाधिकारी बदले जाने के अगले ही दिन उत्तराखंड में कई जिलों के हटाये पुलिस कप्तान,,,
हरिद्वार:
देहरादून और हरिद्वार समेत 6 जिलों के जिलाधिकारी बदले जाने के अगले ही दिन उत्तराखंड में कई जिलों के पुलिस कप्तान हटाए गए हैं। इनमें उत्तराखंड एसटीएफ के कप्तान आयुष अग्रवाल को टिहरी जिले का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा को उधमसिंह नगर जिले की कमान दी गई है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर से अर्पण यदुवंशी, विशाखा अशोक भड़ाने को हटाया गया है। उनकी जगह अमित श्रीवास्तव को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक और चंद्रशेखर घोड़के को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया। वहीं अक्षय कोड़े को बागेश्वर से रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इनके अलावा डीजीपी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था का जमा भी दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना दिया गया है। मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और एटीसी बनाए गए हैं। अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन का महानिदेशक का प्रभार सोपा गया है। मंजूनाथ टच को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय और टिहरी से हटाए गए नवनीत भुल्लर को एसटीएफ की कमान दी गई है।