टप्पेबाजों ने एटीएम बदलकर 61 हजार रुपये उसके खाते से निकाले,,,

टप्पेबाजों ने एटीएम बदलकर 61 हजार रुपये उसके खाते से निकाले,,,

टप्पेबाजों ने एटीएम बदलकर 61 हजार रुपये उसके खाते से निकाले,,,
हरिद्वार:
पथरी क्षेत्र के गांव भुवापुर निवासी एक व्यक्ति से टप्पेबाजों ने एटीएम बदलकर 61 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए। फोन पर मैसेज आने के बाद इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल राजेन्द्र पुत्र राम चन्दी निवासी भुवापुर चमरावल घर से जरूरत के आधार पर कुछ पैसे एटीएम पदार्था से निकालने आया था। इस दौरान वहां पहले से खड़े टप्पेबाज ने पैसे निकलवाने के बहाने व्यक्ति का एटीएम बदल लिया। इसके बाद टप्पेबाज वहां से निकल गए और धनपुरा में लगे एक एटीएम से उसके खाते से 61 हजार रुपये निकल लिए। फोन पर जब पैसे निकलने का मैसेज आया तो वह तुरंत बैंक शाखा पहुचे ओर अपने एटीएम को लॉक कराया। टप्पेबाजों ने जिस एटीएम से पैसे निकाले है उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया तहरीर आई है फुटेज के आधार पर पैसे निकालने वालो की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड