आमजन की सतर्कता आई काम, दो शातिर चोर दबोचे
एटीएम में टेप लगाकर कर रहे थे छेड़छाड़
एटीएम मशीन पर लोहे की पट्टी लगाकर ग्राहकों के रुपयों पर करते थे हाथ साफ
रुड़की।
आज दिनांक 07.09.2024 को कोतवाली गंगनहर पर गौशाला तिराहा रुड़की के पास ए0टी0एम0 में चोरी करते हुए 02 व्यक्तियों को पकड़ने की सूचना मिली थी।
प्राप्त सूचना पर उ0नि0 आनन्द मेहरा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों से नियमानुसार नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी ग्राम काजीइण्डा पोस्ट व थाना पातीपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार हाल निवासी ग्राम खुशाल पार्क लोनी थाना टोनीका सिटी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष बताया, जिसके पास से लोहे की अलग-अलग रंगो की कुल 07 पट्टियां जिन पर डबल साइड टेप लगा व 2000 नगदी बरामद हुई व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आरिफ पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खुशाल पार्क लोनी थाना टोनीका सिटी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष बताया जिससे 01 डबल साइड टेप का रोल व ₹1000 नगदी बरामद हुई।
दौराने पूछताछ उक्त दोनों व्यक्तियों ने सामूहिक रुप से बताया कि साहब हम लोग ए0टी0एम0 मशीनों के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर यह लोहे की पट्टी डबल साइड टेप लगाकर ए0टी0एम0 का पैसा निकलने वाला स्लॉट का मुँह बन्द कर देते हैं और जब कोई व्यक्ति ए0टी0एम0 मशीन में जाकर अपना पैसा निकालने की कोशिश करता है तो ए0टी0एम0 स्लॉट का मुँह हमारे द्वारा लगाई हुई लोहे की पट्टी से बन्द होने के कारण ए0टी0एम0 मशीन से निकला हुआ पैसा स्लॉट के मुँह पर ही अटक जाता है और जब पैसा न निकल पाने के कारण ए0टी0एम0 इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति ए0टी0एम0 से चला जाता है तो हम ए0टी0एम0 मशीन में जाकर हमारे द्वारा लगाई गई लोहे की पट्टी को स्लॉट से हटाकर पैसा निकालकर चोरी कर लेते हैं। अभि0गण को इनके जुर्म धारा 318(4), 303(2), 62 बी0एन0एस0 से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। अभि0गण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 462/24 धारा 318(4),303(2),62 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
*नाम अभि0गणः*-
1. अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी ग्राम काजीइण्डा पोस्ट व थाना पातीपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार हाल निवासी ग्राम खुशाल पार्क लोनी थाना टोनीका सिटी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष।
2. आरिफ पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खुशाल पार्क लोनी थाना टोनीका सिटी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः*-
1. लोहे की अलग-अलग रंगो की कुल 07 पट्टियां,
2. डबल साइड टेप रोल,
3. धनराशि 3,000/-रु0 (अफरोज आलम से 2,000/-रु0 व आरिफ से 1,000/-रु0 नगदी बरामद होना)
*पुलिस टीमः*-
1. उ0नि0 आनन्द मेहरा
2. हे0का0 165 रघुवीर सिंह
3. का0 879 राकेश राणा
4. का0चा0 चरण सिंह