तमंचे के बल पर घर में घुसे बदमाशों ने की लूटपाट-नकदी और लाखों के जेवर लूटकर फरार….
मंगलौर।
तमंचे के बल पर एक फाइनेंसर के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिब्बारेहड़ी निवासी मुकेश ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे वह अपने मकान में बैठा था तभी एक महिला घर आई और उसने अपने घर में किसी के बीमार होने की बात कहते दस हजार रुपए मांगे और बदले में पायल गिरवी रखने की बात कही। मुकेश ने पैसे देने पर असमर्थता जताते हुए मना कर दिया। मुकेश के अनुसार इतने में घर के बराबर में छिपे हुए तीन बदमाश उसके घर में घुस गए और उसके हाथ पैर बांधकर तमंचा उसके सर पर लगा दिया। इसके बाद वह घर में रखे एक लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और लोगों से पूछताछ की। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।