रेलवे सिग्नल के खंभे से लटका मिला युवक का शव-मृतक की शिनाख्त नहीं….
मंगलौर।
एक युवक का शव रेलवे लाइन स्थित सिग्नल के खंभे पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार लंढौरा रेलवे लाइन को चेक कर रहा कर्मचारी लंढौरा से रुड़की की ओर से ट्रैक के सहारे जा रहा था जैसे ही वह लंढौरा पुल से आगे पहुंचा तो वहां का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए। रेलवे लाइन पर एक युवक का शव लटका था। उसके गले में उसकी ही टीशर्ट का फंदा बंधा हुआ था सूचना जीआरपी को दी गई तो मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने शव को फंदे से उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है उसकी उम्र लगभग तीस वर्ष के आसपास होगी।