सड़क किनारे उगी झाड़ियों को साफ नही कराया ,सिंचाई विभाग उत्तरी खण्ड गंगनहर के अधिकारी मौन,,,

सड़क किनारे उगी झाड़ियों को साफ नही कराया ,सिंचाई विभाग उत्तरी खण्ड गंगनहर के अधिकारी मौन,,,

रुड़की: पिरान कलियर स्थित दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले का आगाज 4 सितंबर को मेहंदी डोरी की रस्म के साथ हो चुका है, 15, 16 और 17 सितंबर को उर्स/मेला अपने शबाब पर होगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है, प्रकाश पथ, जल आपूर्ति, टीन शेड, जर्मन हैंगर समेत सड़क मरम्मत से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे है लेकिन इन्ही के बीच कलियर मेहवड होते हुए रुड़की मार्ग के दोनो ओर उगी झाड़ियां राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है जिसपर संबंधित अधिकारी आंखे मूंदे तमाशा देख रहे है। आलम ये है कि सड़क का कुछ हिस्सा भी झाड़ियों से ढक चुका है, जिसमे सांप बिच्छुओं का खतरा भी बना हुआ है। हर साल उर्स/मेले से पहले ही यूपी सिंचाई विभाग झाड़ियों की सफाई का कार्य कराता था, लेकिन इस बार सिंचाई विभाग के अधिकारी भी इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे है। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहा गया है जल्द ही सड़क किनारे उगी झाड़ियों को साफ कराया जाएगा।
———————————–
देश विदेश से आते है जायरीन……
साबिर पाक के सालाना उर्स में देशभर के अलावा विदेश से भी श्रद्धालु पिरान कलियर पहुँचते है, जायरीनों की सहूलियत के लिए प्रशासन बिजली, पानी, जर्मन हैंगर आदि की व्यवस्थाओं को करता है। मेला क्षेत्र और पिरान कलियर आने वाले मार्ग पर लाइट की व्यवस्था की जाती है ताकि आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
————————————-
कलियर से रुड़की तक सड़क किनारे लगाई गई लाइटें…..
पिरान कलियर से मेहवड होते हुए रुड़की तक सड़क किनारे लाइटें लगाई गई है लेकिन सड़क किनारे उगी झाड़ियों को साफ नही कराया गया है, जबकि इसी मार्ग से 24 सौ घण्टे जायरीन पिरान कलियर उर्स/मेले में पहुँचते है। सड़क के दोनो ओर उगी झाड़ियों के कारण यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही हादसों को भी न्यौता दे रहा है। जबकि इसी मार्ग से झंडा लेकर पैदल यात्रियों का जत्था पिरान कलियर पहुँचता है।

उत्तराखंड