नगर पंचायत व सिंचाई विभाग यूपी सहित जिला प्रशासन के कुछ कर्मियों की सांठगांठ से अवैध अतिक्रमण पसार रहा कलियर में पांव,,,

नगर पंचायत व सिंचाई विभाग यूपी सहित जिला प्रशासन के कुछ कर्मियों की सांठगांठ से अवैध अतिक्रमण पसार रहा कलियर में पांव,,,

नगर पंचायत व सिंचाई विभाग यूपी सहित जिला प्रशासन के कुछ कर्मियों की सांठगांठ से अवैध अतिक्रमण पसार रहा कलियर में पांव,,,

थाना कोतवाली की आरक्षित जमीन से लेकर बेशकीमती सरकारी जमीनों पर बदस्तूर अवैध अतिक्रमण,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक पर पहुंचने वाले जायरीनों की हर दिन हजारों में तादाद होती है । साबिर पाक के 756 वे उर्स को लेकर जिला अधिकारी हरिद्वार ने समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को समय से पूर्व सड़क किनारे व सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किये हुवे है,जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा रविवार को देर शाम क्षेत्र का निरीक्षण कर सभी कार्यो को जल्दी निपटाने के निर्देश भी देकर गये ओर सोमवार को भी रुड़की तहसील सभागार में अधिकारियों की मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश अवैध अतिक्रमण व अन्य कार्यो को लेकर दिए है। लेकिन कुछ सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश उत्तरीखण्ड गंगनहर के कर्मी व तहसील प्रशासन सहित नगर पंचायत ईओ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवैध अतिक्रमण सहित अन्य मामलों में भृमित कर अवैध कमाई के पीछे लगे हुवे है। कलियर उर्स क्षेत्र में जिला प्रशासन के आदेशों के विपरीत अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्यवाही का अतिक्रमणकारियों पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। कलियर में अफसर शाही पर जबसे राजनीति हावी हुई है तभी से कुछ लोग अधिकारियों को गुमराह कर अतिक्रमण को बढ़ावा देने में लगे हुवे ओर अवैध अतिक्रमणकारियों से बचाने के नाम पर मोटी रकम इकठ्ठा कर हजम भी अधिकारियों को देने के नाम पर करते है।यही कारण है कि थाना पुलिस के लिये आरक्षित जमीन हो या सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की नहर पटरी , साबरी कब्रिस्तान ,तालाब रोड से अवैध अतिक्रमण हटाने में यू पी सिंचाई विभाग उत्तरी खण्ड गंगनहर सहित प्रशासन व नगर पंचायत कलियर के जिम्मेदार भी अपने आप को लाचार बन मूकदर्शक बना हुआ है।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण सरकारी भूमि से हटा पाती है या नहीं,,,?

उत्तराखंड