रबीउल अव्वल माह में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर होने वाले विभिन्न सामाजिक/धार्मिक कार्यो को लेकर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी रुड़की की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित ,,,
रुड़की:
रबीउल अव्वल माह में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर होने वाले विभिन्न सामाजिक/धार्मिक कार्यो को लेकर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी रुड़की की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें संस्था के रुड़की सदर शाहिद नूर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष रुड़की में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस बार कार्यक्रम में बढ़ोतरी करते हुए विभिन्न सामाजिक/धार्मिक कार्यो को अंजाम दिया जाएगा, जिसमे रक्तदान शिविर, फल वितरण, लंगर ख्वानी, महफ़िल ए समा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेकेट्री कुँवर शाहिद ने बताया 14 सितंबर को उमर एनक्लेव रामपुर रुड़की में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, 15 सितंबर को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम रहेगा, इसके बाद 16 सितंबर ईद मिलादुन्नबी के दिन एक जुलूस रुड़की से पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के लिए रवाना होगा जिसका स्वागत संस्था की ओर से किया जाएगा, साथ ही पूरे दिन लंगर ख्वानी, और देर शाम महफ़िल ए समा का आयोजन होगा जिसमें मशहूर कव्वाल पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में कलाम पेश करेंगे। 17 सितंबर को शाम 5 बजे उमर एनक्लेव रुड़की में हुजूर पैगम्बर मुहम्मद साहब के मुंह ए मुबारक (दाढ़ी का बाल) की जियारत कराई जाएगी। जिसको पीलीभीत से गद्दीनशीन सैय्यद बिलाल मियां चिश्ती रुड़की लेकर रुड़की पहुँचेंगे। साबिक शहजाद ने बताया पैगंबर मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत और भलाई का पैगाम दिया है। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन से मानव सेवा की प्रेरणा लेते हुए ख़िदमत ए खल्क को आम करने के लिए संस्था कार्य करती है। इस मौके पर इनाम साबिर, मेहरबान अली, अमजद उस्मानी, गुड्डू साबरी, राशिद अहमद, हैदर अली, सुब्हान अंसारी, मुहम्मद शहजाद कादरी, नासिर अली आदि मौजूद रहे।