रबीउल अव्वल की 10 तारीख को उमर एनक्लेव रुड़की में “अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी” (रुड़की) की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन

रबीउल अव्वल की 10 तारीख को उमर एनक्लेव रुड़की में “अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी” (रुड़की) की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन

रबीउल अव्वल की 10 तारीख को उमर एनक्लेव रुड़की में “अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी” (रुड़की) की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन
रुड़की:
हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव “ईद मिलादुन्नबी” के अवसर पर माह रबीउल अव्वल की 10 तारीख को उमर एनक्लेव रुड़की में “अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी” (रुड़की) की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक रक्त वीरों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्धघाटन रुड़की के प्रमुख समाजसेवी मौ. आदिल ने किया।
शनिवार को रुड़की रामपुर चुंगी स्थित उमर एनक्लेव में “अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी (रुड़की) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सोसायटी के पदाधिकारियों समेत आसपास के युवाओं और महिलाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। सोसायटी के सदर शाहिद नूर ने बताया “संस्था प्रत्येक वर्ष ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विभिन्न सामाजिक/धार्मिक कार्यो को अंजाम देती है, इसी कड़ी में संस्था की ओर से एक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सेकेट्री कुँवर शाहिद ने बताया रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है जो किसी अन्य इंसान की जान बचा सकता है। उन्होंने बताया शिविर गुड्डू साबरी, शाहिद अली नूर, रफी सलमानी, शाहनवाज, सुहैल खान, हैदर अली, सैफ राणा, मेहरबान अली, विक्रांत कश्यप, आयुष पाल, कुंवर शाहिद आसिफ अली, सुहाना खान, साकिब शहजाद, पम्मी भाई, सुब्हान अंसारी, मोहम्मद फरमान, आदि आदि ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया हमारे देश में लाखों लोग हर साल रक्त की कमी से जूझते हैं, और जरूरत के समय रक्त उपलब्ध न होने के कारण कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम इस गंभीर समस्या से निपट सकते हैं। यदि हर स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करे, तो रक्त की कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है। इस दौरान रक्तदान करने वालो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

उत्तराखंड