आस्था पर ढोंगी बाबा भारी, जनता को गुमराह कर रहे तंत्रमंत्र धारी,,,

आस्था पर ढोंगी बाबा भारी, जनता को गुमराह कर रहे तंत्रमंत्र धारी,,,

आस्था पर ढोंगी बाबा भारी, जनता को गुमराह कर रहे तंत्रमंत्र धारी,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
वक्फ बोर्ड की दर्ज दरगाह बाबा जिलानी की दरगाह पर अवैध कब्जाधारक सूफी मेहराज ने 756 वे उर्स में हैरतअंगेज तरीके से साबिर पाक में आस्था रखने वाले लाखों करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का नया कारनामा कर साबिर पाक में आस्था रखने वालों की आस्था को तार तार करने का भृम फैलाने के कार्य को अंजाम दिया है। क्योंकि साबिर पाक का 756 वा उर्स में एक अजूबा कारनामा कर लोगो को जानकारी दी गयी कि जिस गूलर के नीचे शाखा को पकड़कर साबिर पाक ने इबादत की थी उसी शाखा को हजारों वर्ष बाद अब प्रचारित करने का मकसद तो वही जानते होंगे लेकिन जनता में भृम फैलाने की कोशिश कर अपनी दुकान चलाया जा रहा है । जिसकी बाकायदा मीडिया के सामने वार्ता में भी बताया गया कि उक्त शाखा हमारे पूर्वजों ने हमे दी थी।अब सवाल यह उठता है कि इनके पूर्वज कौन थे ओर आज तक ये ढोंगी लोग इस साबिर पाक की बताई जा रही गूलर की शाखा को वो शाखा बताई जाकर लोगो को भृमित किया जा रहा है जिस गूलर के पेड़ के नीचे खड़ा होकर साबिर पाक ने इबादत की थी।जिसकी साबिर पाक के आस्थावान लोगो मे जोर शोर से मुखालफत की जा रही है ओर उनके इस कथन पर तरह तरह की टिपणियां की जा रही है ओर इन फर्जी व ढोंगी सूफियों से साबिर साहब के चाहने वालो को बचने का आह्वान भी किया जा रहा है

उत्तराखंड