रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की 16 वर्षों की कारगुजारियों को लेकर उनके पुतले की अंतिम यात्रा निकालकर जोरदार विरोध,,,

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की 16 वर्षों की कारगुजारियों को लेकर उनके पुतले की अंतिम यात्रा निकालकर जोरदार विरोध,,,

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की 16 वर्षों की कारगुजारियों को लेकर उनके पुतले की अंतिम यात्रा निकालकर जोरदार विरोध,,,
रुड़की।
लोकतांत्रिक जन मोर्चा व कांग्रेस की ओर से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की 16 वर्षों की कारगुजारियों को लेकर उनके पुतले की अंतिम यात्रा निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में सोलानी नदी पुल पर ले जाकर पुतले को अर्थी सहित आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि 16 वर्षों में विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की के बजाय अपना विकास अधिक किया है। रुड़की में एडीबी की योजना में भारी अनियमितताएं, बदहाल सड़कें , भारी जल भराव, बढ़ता अतिक्रमण, विभागों में बढ़ता भ्रष्टाचार उनकी उदासीनता की ही देन है। जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं कर रही है। आज उनके पुतले की अंतिम यात्रा निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन के साथ उसका दहन करना जनाक्रोश का ही परिणाम है।‌
मलकपुर चुंगी स्थित वैंकट हाल से शुरू हुई पुतले की अन्तिम यात्रा में पूर्व सांसद राजेन्द्र बाडी, शिक्षाविद् डॉ श्याम सिंह नागियान,हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, कांग्रेस नेता कलीम खान ने बोलते हुए कहा कि विधायक की कारगुजारियों से जनता ऊब चुकी है। इसीलिए जनाक्रोश सड़कों पर दिखाई दे रहा है।‌
अन्तिम यात्रा में चेयरमैन राव अफजल, पार्षद मोहसिन अल्वी, पार्षद चारु, कांग्रेस नेता राव नवैद एडवोकेट, श्रवण गोस्वामी,रिजवान अहमद, नीरज सैनी,युवा नेता विशाल शर्मा, सन्नी सैनी,कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रमोद भटनागर, सुभाष शर्मा, सुशील कश्यप, चौ ऋषिपाल सैनी,उम्मीद गाजी, यूनुस, जाहिद अहमद, इरशाद मीर,दीपक वर्मा, मकसूद अहमद, अंशुल सैनी एडवोकेट, हिमांशु सैनी सहित भारी संख्या में जिम्मेदार लोग शामिल रहे।

उत्तराखंड