लॉ कॉलेज में डिजिटल युग में मानव बुद्धि पर एआई का प्रभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन,,,

लॉ कॉलेज में डिजिटल युग में मानव बुद्धि पर एआई का प्रभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन,,,

लॉ कॉलेज में डिजिटल युग में मानव बुद्धि पर एआई का प्रभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन,,,
पिरान कलियर:
इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफ़ेशनल स्टडीज आईपीएस लॉ कॉलेज में “डिजिटल युग में मानव बुद्धि पर एआई का प्रभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में चमनलाल लॉ कॉलेज के प्रधानाधापक डॉ गिरीश कुमार कपिल शामिल हुए, जिन्होंने प्रतियोगिता को जज भी किया। प्रतियोगिता में 16 छात्रो ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रथम स्थान हिमांशु, द्वित्तीय स्थान मुस्कान व अंजलि और तीसरा स्थान अलीशान ने प्राप्त किया। चीफगेस्ट डॉ गिरीश कुमार ने सभी प्रतिभागियो को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सभी में से विजेता चुन पाना एक बहुत कठिन कार्य था, सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
कॉलेज के एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा ने कहा वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को न्यायिक प्रणाली, तर्कशक्ति, और वाद-विवाद के महत्व को समझाना था। 16 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया, जहां उन्हें लॉ से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। प्रतियोगिता के अंत में स्थान पाने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई और उन्हें अपने ज्ञान को और भी निखारने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से छात्रों की सोचने और तर्क करने की क्षमता में भी सुधार होता है, जो लॉ के क्षेत्र में उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभदायक है। प्रतियोगिता का संचालन असिटेंट प्रोफेसर ऋचा शर्मा और मोहम्मद वकार इक़बाल ने किया। इस मौके पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ऋचा शर्मा, सुधीर शर्मा, मोहम्मद वक़ार इक़बाल, शिवानी लोहान, दीपा बिष्ट, शाहीन जहाँ, आयशा, हिमानी वत्स, गौरखनाथ, अमित आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड