वरिष्ठ पत्रकार अरशद हुसैन को राष्ट्रीय लोक सेवा शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी,जनपद हरिद्वार के पत्रकारों में खुशी की लहर,,,
रुड़की:
मंगलौर निवासी वरिष्ठ पत्रकार अरशद हुसैन को राष्ट्रीय लोक सेवा शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी रफी खान की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में लिखा गया है कि डॉ अरशद हुसैन पुत्र अब्दुल वाहिद के सामाजिक कार्यो को देखते हुए उन्हें गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है। नवनियुक्त गढ़वाल मंडल अध्यक्ष डॉ अरशद ने संगठन के आलाधिकारियों का आभार जताया है। वही पत्रकार डॉ अरशद को जिम्मेदारी मिलने पर रुड़की, हरिद्वार समेत अन्य जनपदों के पत्रकारों में खुशी का माहौल है। तमाम पत्रकार साथियों ने डॉ अरशद को दुरभाष पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।