गौकशी कर रहे बाप-बेटे समेत तीन आरोपियों को मौके से पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
बहादराबाद थाना क्षेत्र के जंगल में कि जा रही गौकशी की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की इस दौरान गौकशी कर रहे बाप-बेटे समेत तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश जारी है। टीम ने मौके से दो कुंटल गौमांस और एक जीवित बछिया को बरामद किया है, साथ ही घटनास्थल से मिली दो बाइकों को सीज कर दिया। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में गौकशी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मरगूबपुर स्थित डिग्री कॉलेज के पास खेतो में एक मकान के अंदर गौकशी को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच घेराबंदी करते हुए दबिश दी, इस दौरान मकान के अंदर कुछ लोग मांस की कटाई छटाई कर रहे थे जिन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके से दो कुंटल गौमांस, गौवंश का सिर और गौकशी के उपकरणों को बरामद किया है। इसके साथ ही एक जीवित बछिया को आजाद कराया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सनाउल्ला पुत्र मुनफैत, अब्दुल सलाम पुत्र मुनफैत व अब्दुल रहीम पुत्र नूर हसन निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद ने बताया वह सभी काफी समय से गौकशी का काम कर रहे है। गाँव से दूर खेतो में गौमांस की कटाई छटाई कर उसे मोटरसाइकिल पर गांव में बेचते थे। उन्होंने बताया फरार आरोपी नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम मरगूबपुर उनके साथ था जो पुलिस को आता देख फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वही मौके से बरामद गौमांस को चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में गढ्ढा खोदकर उसपर छिड़काव कर नष्ट किया गया। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, उपनिरीक्षक जगमोहन, महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, हेडकांस्टेबल राकेश नेगी, कांस्टेबल अंकित कुमार, अवनेश राणा, बलवंत सिंह व होमगार्ड सुषमा सागर मौजूद रहे।