जिसको राजनीति में समझ रहे थे नादान उस साजिद कुरेशी ने एक छोटे-से कार्यक्रम से ही लोगों में मचाया धमाल, फूलमालाओं से हुआ भव्य स्वागत,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की नगर निगम का वार्ड नंबर 35 चुनाव को लेकर शहर भर में बना चर्चा का विषय क्योंकि वार्ड नंबर 35 में चुनाव की सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है। कई प्रत्याशी इस बार वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद के लिए चुनाव के मैदान में है,तो वही मोहम्मद साजिद कुरैशी ने भी वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है
साजिद कुरैशी ने बीती रात वार्ड में एक कार्यक्रम रख कर क्षेत्र के लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा इस कार्यक्रम में कुरैशी बिरादरी के साथ-साथ सभी बिरादरी के लोग पहुंचे और मोहम्मद साजिद कुरैशी को फूल माला पहनकर स्वागत किया
जो लोग साजिद कुरैशी को राजनीति में हल्के में ले रहे थे इस कार्यक्रम से साजिद कुरेशी ने यह साबित कर दिखाया कि कोई भी मेरे चुनाव को हल्के में ना लें,
क्योंकि जिस तरह से कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की भीड़ ने साजिद कुरैशी को माला पहन कर अपना आशीर्वाद दिया है ,
,
*उसे देखकर यह तो कहां ही जा सकता है कि जिसे राजनीति में समझ रहे थे नादान उसने मचा दिया धमाल*
कार्यक्रम के दौरान साजिद कुरैशी ने सभी लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि मैं पिछले 15 साल से राजनीति में हूं और राजनीति का ताना-बाना पूरी तरह जानता हूं ,पर में राजनीति नहीं वार्ड में विकास करुंगा और आप सबके प्यार और समर्थन से यह चुनाव में सिर्फ लडूंगा ही नहीं बल्कि आपकी दुआओं से में चुनाव जीतूंगा भी और ऊपर वाले ने मुझे आपकी खिदमत करने का मौका दिया तो मैं वार्ड में चाहूमुख विकास कर वार्ड नंबर 35 में चार चांद लगाने का काम करूंगा,आपकी समस्या मेरी समस्या होगी और हमेशा पूरे 5 साल आपके बीच मोजूद भी रहूंगा। इस दौरान लोगों में भी मोहम्मद साजिद कुरैशी को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है