सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक मारपीट की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को किया गिरफ्तार ,,,
देहरादून:
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक मारपीट की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना चकराता रोड पर हुई थी, जहां कार सवार युवकों ने वाहन को हल्की टक्कर लगने के बाद दूसरे वाहन में सवार व्यक्तियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही कार (नंबर: यू0पी0-11-बीएम-1183) की पहचान की और घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गौरव कुमार और सुमित कुमार हैं, जो सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने इनके द्वारा इस्तेमाल की गई कार को भी सीज कर दिया।