चेकिंग के दौरान बिना नंबर की 20 मोटरसाइकिलें सीज की गईं और 25 लोगों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण करने पर पुलिस अधिनियम के तहत किया चालान,,,
हरिद्वार:
जनपद में अपराध पर रोकथाम के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के तहत लक्सर क्षेत्र में पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।क्षेत्राधिकारी लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लक्सर और पुलिस बल ने कस्बा सुल्तानपुर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण और बिना नंबर की मोटरसाइकिलों की व्यापक जांच की गई। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। इसके साथ ही, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनता से संवाद स्थापित किया गया।
लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर लक्सर क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कस्बा सुल्तानपुर में अवैध अतिक्रमण और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना नंबर की 20 मोटरसाइकिलें सीज की गईं और 25 लोगों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण करने पर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।उन्होंने स्थानीय जनता से भी अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने बताया अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।