कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक नशा तस्कर को 17.13 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार ,,,
रुड़की:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन के तहत हरिद्वार जनपद में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक नशा तस्कर को 17.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया है। पुलिस को जानकारी मिली कि भारत गिलास हाउस से लगभग 20 मीटर आगे सोनाली नदी की तरफ जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति स्मैक के साथ घूम रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 17.13 ग्राम स्मैक और 3,300 रुपये नकद, जो कि स्मैक बेचकर कमाए गए थे, बरामद हुए। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शहरोज पुत्र फिरोज, निवासी ग्राम सालियर, थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उसके खिलाफ थाना कोतवाली रुड़की पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में अंशु चौधरी, चौकी प्रभारी सोतबी, हेडकांस्टेबल विपिन व कांस्टेबल सुरेश तोमर शामिल रहे।