बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार और देहरादून में सप्लाई करने वाले शराफत गैंग पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में कसा शिकंजा

बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार और देहरादून में सप्लाई करने वाले शराफत गैंग पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में कसा शिकंजा

बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार और देहरादून में सप्लाई करने वाले शराफत गैंग पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में कसा शिकंजा
हरिद्वार:
बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार और देहरादून में सप्लाई करने वाले शराफत गैंग पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में शिकंजा कस दिया है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मामले की जांच कर रहे शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने गैंग के मुखिया शराफत की कुंडली खंगाली तो पता चला कि उसने नशे की कमाई से देहरादून में तीन प्लॉट व एक मकान खरीदा हुआ है। पुलिस ने इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजी है।
पिछले दिनों पुलिस ने बरेली से रोडवेज बस में स्मैक लाकर हरिद्वार व देहरादून में सप्लाई करने वाले शराफत गैंग का भंडाफोड़ किया था। गैंग लीडर शराफत अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून, गैंग सदस्य शहजाद खान निवासी इज्जतनगर जनपद बरेली, सलमान खान निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून व शहादत खान पुत्र तैयब खान निवासी पीर बौडढा थाना इज्जतनगर जिला बरेली के नाम सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शराफत गैंग बरेली से स्मैक लाने के लिए बसों का इस्तेमाल करता था। केवल थोड़े समय के लिए कभी-कभी की-पैड वाले मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। ताकि पकड़े न जाएं। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना श्यामपुर में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच एसटीएफ में गैंगेस्टर के मुकदमों में संपत्ति सीज करने के मास्टर-ब्लास्टर रहे शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा को सौंपी गई। उन्होंने शराफत की संपत्तियों का पता लगाते हुए उनका आंकलन कराया। 52 लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति पाई गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजी गई है। बताया कि गैंग के सभी सदस्यों की अर्जित चल अचल संपत्तियों की गहराई से जांच की जा रही है।
——————
हेरोइन व स्मैक के साथ पहले भी हुआ गिरफ्तार
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शराफत व उसके साथी पूर्व में थाना श्यामपुर पर 300 ग्राम स्मैक के साथ वर्ष 2023 में पकड़े गए थे। इससे पूर्व शराफत 250/- ग्राम स्मैक के साथ थाना भमौरा बरेली में पकड़ा गया। वर्ष 2020 में 31 ग्राम हेरोइन के साथ विकासनगर देहरादून और वर्ष 2022 में थाना सियानी गेट में 210 ग्राम हेरोईन के साथ उसे पुलिस ने दबोचा था। वर्ष 2019 में 7 ग्राम स्मैक साथ थाना सहसपुर देहरादून से भी वह जेल जा चुका है।

उत्तराखंड