हुंडई कार शोरूम में लाखों की चोरी में मध्य प्रदेश के अंतर्राज्यीय गैंग का निकला हाथ,तीन सदस्य गिरफ्तार
उधमसिंह नगर:
हुंडई कार शोरूम में लाखों की चोरी में मध्य प्रदेश के अंतर्राज्यीय गैंग का हाथ निकला। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चोरों के धरपकड़ में जुटी इंस्पेक्टर आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में एक टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया। चोरों के कब्जे से 3.79 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई है।
बीते छह अक्टूबर को थाना आईटीआई पुलिस को बिंदल एंटरप्राइजेज प्रा.लि. (बिंदल हुंडई) जैतपुर घोसी बाजपुर रोड काशीपुर में चोरी की सूचना मिली थी। छानबीन में सामने आया कि शोरूम की बाउंड्री वॉल और छत के लोहे के जाली व ग्रिल को काटकर अंदर घुसे चोर शोरूम के गल्ले से 5 लाख 93 हजार ,500 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं। शोरूम के मालिक दिलबाग सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तत्काल घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में थाना आईटीआई प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया, जिन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह पता चला कि यह मध्य प्रदेश का एक कुख्यात गैंग है, जिसने पहले भी देहरादून में कई कार शोरूम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर काशीपुर के महिंद्रा शोरूम के पीछे छिपे तीन संदिग्धों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मेवालाल मोहिते, रवि जाधव, और गोविंद चौहान हैं। जिनके कब्जे से हुंडई शोरूम में चोरी किए गए 3,79,000 रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।