पिरान कलियर: 16 अक्टूबर की रात को कलियर क्षेत्र से चोरी हुई एक ई-रिक्शा को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर बरामद कर लिया। ई-रिक्शा सवार व्यक्ति ने चालक को शराब पिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल मुराद अली पुत्र यामीन निवासी बुक्कनपुर, थाना कोतवाली मंगलौर ने 16 अक्टूबर को कलियर पुलिस को सूचना दी थी उनकी ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर UK17ER/4922) को रुड़की रोड, पिरान कलियर के पास से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इस पर थाना कलियर में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम को तत्काल जांच और रिकवरी के निर्देश दिए। एसपी देहात स्वप्न किशोर और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने रात भर गश्त बढ़ाई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। जिसके फलस्वरूप 16 अक्टूबर की रात को पुलिस ने तकनीकी सहायता से ई-रिक्शा को धनोरी के पास बरामद कर लिया। इसके साथ ही चोर कीरत सिंह पुत्र सोहली सिंह, निवासी ग्राम डालूवाला, थाना सिडकुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ई-रिक्शा चालक को शराब पिलाई और फिर रिक्शा चोरी कर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी, उमेश कुमार, चौकी प्रभारी इमली खेड़ा, कांस्टेबल प्रवेज, कांस्टेबल सचिन सिंह, होमगार्ड सलीम अहमद शामिल रहे।