जिंगदी से खिलवाड़ करने वाले किसी भी सूरत में नही बख्शे जाएंगे: अनिता भारती…..

जिंगदी से खिलवाड़ करने वाले किसी भी सूरत में नही बख्शे जाएंगे: अनिता भारती…..

जिंगदी से खिलवाड़ करने वाले किसी भी सूरत में नही बख्शे जाएंगे: अनिता भारती…..
रुड़की:
हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर ड्रग्स विभाग की टीम ने जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में यह कार्रवाई भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव से शुरू की गई। यहां पर पांच मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताओं के चलते तालेबंदी की गई। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि स्टोरों में कई नियमों का उल्लंघन पाया गया था, जिससे साफ था कि ड्रग्स संबंधी नियमों का पालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा था। इसके बाद टीम ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर एक और मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। आलम नामक इस मेडिकल स्टोर के ऊपर बने मकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयाँ बरामद हुईं। विशेष रूप से नारकोटिक्स जैसी प्रतिबंधित दवाओं का यहां भंडारण किया जा रहा था। ड्रग्स विभाग और पुलिस द्वारा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, मेडिकल स्टोर का संचालक मौका पाकर फरार हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद दो स्टाफ के लड़कों से पूछताछ जारी है ताकि मामले में और जानकारी जुटाई जा सके। इस छापेमारी अभियान में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के साथ सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, और लेडीज होमगार्ड कलश चौधरी भी मौजूद थे। अनिता भारती ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी, ताकि ड्रग्स के अवैध व्यापार पर लगाम लगाई जा सके और समाज में फैली इस समस्या का समाधान हो सके।
—————————————-
जिंगदी से खिलवाड़ करने वाले किसी भी सूरत में नही बख्शे जाएंगे: अनिता भारती…..
ड्रग्स विभाग की कार्रवाई के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने सख्त लहजे में कहा कि समाज में जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों का व्यापार कर रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनिता भारती ने कहा कि विभागीय अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा और ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

उत्तराखंड