एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों का सम्मेलन “मिलन की उमंग 2.0” आगामी 24 नवंबर को होने जा रहे आयोजित
हरिद्वार:
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों का सम्मेलन “मिलन की उमंग 2.0” आगामी 24 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। एल्यूमिनाई छात्रों के सार्थक ट्रस्ट की अहम बैठक में शनिवार को कार्यक्रम की तारीख फाइनल कर दी गई। भव्यता के उच्चतम स्तर पर आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। आसानी से रजिस्ट्रेशन के लिए बार कोड भी जारी किया गया है।
सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि की अध्यक्षता में महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट के आवास पर कनखल में शनिवार शाम बैठक हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तिथि पर अपने-अपने विचार रखे। तय हुआ कि 24 नवंबर रविवार की शाम चार बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्र अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे। बैठक में अलग-अलग सदस्यों को आयोजन से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट, डा. संजय माहेश्वरी, डा. शिवकुमार चौहान, शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता, एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान, हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, अतुल मगन, प्रमोद शर्मा, रमन सैनी एडवोकेट, मेहताब आलम आदि शामिल हुए।