बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर पर छठ पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस की राजनीति हुई गर्म,,,

बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर पर छठ पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस की राजनीति हुई गर्म,,,

बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर पर छठ पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस की राजनीति हुई गर्म,,,
हरिद्वार:
बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर पर छठ पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस की राजनीति गर्म हो गई है। घाट निर्माण को अवैध बताकर कार्रवाई की चर्चाओं के बीच कांग्रेस पार्टी ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के समर्थन में लामबंद हो गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने पूर्वांचली समाज की 30 हजार लोगों की 12 साल से चली आ रही छट पूजा घाट निर्माण की मांग पूरी कराने पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के प्रयास की सराहना की है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
मीडिया को जारी बयान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि पिछले 12-13 वर्षों से रानीपुर और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले पूर्वांचलवासी घाट निर्माण की मांग कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे हर वर्ष छठ पूजा के दौरान उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
चौधरी ने बताया कि जब यह मांग कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के सामने रखी गई, तो उन्होंने जनता से वादा किया कि वह घाट का निर्माण कराएंगे। अब उन्होंने अपने वादे को निभाते हुए विधायक निधि से घाट निर्माण का कार्य शुरू कराया है।
————-
अनुमति के लिए लिखा गया था पत्र: चौधरी
राजीव चौधरी ने कहा कि घाट के निर्माण की अनुमति के लिए विधायक रवि बहादुर ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा था। हालांकि एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी विभाग की ओर से न तो कोई आपत्ति दर्ज की गई, न ही अनुमति प्रदान की गई। ऐसे में नियमों के अनुसार, यदि एक महीने के भीतर कोई आपत्ति नहीं आती है, तो वह अनुमति मानी जाती है, जिसके आधार पर विधायक ने कार्य शुरू करा दिया। राजीव चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं को यह विकास कार्य रास नहीं आ रहा है और वे सत्ता का दुरुपयोग करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव में ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है, ताकि काम को रोका जा सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि पार्टी इस जनहित के मुद्दे पर पूरी तरह विधायक रवि बहादुर के साथ खड़ी है और भाजपा को इस कार्य में अड़चन डालने नहीं देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई अधिकारी भाजपा के दबाव में आकर घाट निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश करता है, तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी। चौधरी ने कहा, “अगर भाजपा ने इस कार्य को बाधित करने की कोशिश की, तो इसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के संज्ञान में लाया जाएगा और इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।”

उत्तराखंड