हरीश रावत द्वारा मीडिया को दिये जाने वाले दीपावली गिफ्ट वितरण में हमेशा की तरह एक कलमकार से  प्रवक्ता बने कथित कोंग्रेसी ने किया पक्षपात,,,

हरीश रावत द्वारा मीडिया को दिये जाने वाले दीपावली गिफ्ट वितरण में हमेशा की तरह एक कलमकार से प्रवक्ता बने कथित कोंग्रेसी ने किया पक्षपात,,,

दीपावली मिलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विपक्ष को मजबूत करने के लिये मीडिया से मांगा निष्पक्ष सहयोग,,,

हरीश रावत द्वारा मीडिया को दिये जाने वाले दीपावली गिफ्ट वितरण में हमेशा की तरह एक कलमकार से प्रवक्ता बने कथित कोंग्रेसी ने किया पक्षपात,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहे हरीश रावत के द्वारा प्रत्येक दीपावली पर रुड़की की मीडिया के लिये गिफ्ट हमेशा की तरह इस बार भी किसी कलमकार से प्रवक्ता बनने का राग पेलने वाले कथित कोंग्रेसी की मार्फ़त भेजे जाने की तरह तरह की चर्चा हो रही है। वहीं रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावली मिलन कार्यक्रम रुड़की के एक होटल में रखा , जिसमे रुड़की की मीडिया को मैदानी व पहाड़ी व्यंजनों का भोज का प्रबंध भी कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया है। प्रेसवार्ता में हरीश रावत ने जनहित के मुद्दों व मजबूत संसदीय प्रकिया में विपक्ष को मजबूत करने के लिये मीडिया से निष्पक्ष सहयोग मांगा।ओर भाजपा की सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर व सोलानी पुल तथा इकबालपुर मिल को शीघ्र चलाने व किसानों का गन्ना भुगतान जैसे मुद्दों को पुरजोर उठाने की बात रखी। कार्यक्रम में रुड़की हरिद्वार के कोंग्रेसी धड़ो में बंटे दिखाई दिये। वहीं एक कथित कोंग्रेसी जो कलमकार से प्रवक्ता कहलाने वाले व्यक्ति ने पूर्व की भांति ही मीडिया को दिये जाने वाले दीपावली गिफ्ट में भी हेराफेरी की जिसकी चर्चा पत्रकारों में हो रही है ।कुछ पत्रकारों का कहना तो यहां तक है कि इस कथित कलमकार व प्रवक्ता के द्वारा हरीश रावत की तरफ से मिलने वाले गिफ्ट व सम्मान में हमेशा कटौती कर अपनी जेब भरने के काम को अंजाम दिया है । वहीं आज मिलने वाले गिफ्ट भी तथाकथित कलमकार के द्वारा चंद लोगो को देने की बात पूरी मीडिया में चर्चा का विषय बनी है। मीडिया के कुछ साथिया का कहना तो यहां तक है कि हरीश रावत के साथ फोटो खिंचाने के लिये बड़े से बड़े नेता को पीछे कर अपने फोटो खिंचवाने के सिवाय किसी कार्यक्रम में अपने साथ दूसरा कोई व्यक्ति भी इस व्यक्ति के द्वारा नहीं लाया जाता है ओर कोंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा जहां मीडिया से निष्पक्ष सहयोग की मांग की गई है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिये जाने वाले दीपावली के गिफ्ट में भी इस तथाकथित कोंग्रेसी के द्वारा पक्षपात किया गया है। सुनने में यह भी आ रहा है कि उक्त के द्वारा मीडिया के दस पन्द्रह ही लोगो को हरीश रावत द्वारा भेजे गए गिफ्ट दिये जाने की चर्चा पत्रकार जगत में हो रही है।इस कथित कोंग्रेसी के द्वारा मंच पर वीआईपी के बराबर की कुर्सी पर जमे रहने पर “गेरो की शादी में अब्दुल्ला दीवाना” वाली पंक्ति स्टिक बैठती है।

उत्तराखंड