अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी हरीश चन्द जोशी के नेतृत्व में चलाया एक विशेष अभियान,,
हरिद्वार:
त्योहार सीजन के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी हरीश चन्द जोशी के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। आबकारी आयुक्त देहरादून और जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत, जिले के दर्जनों गांवों में एक साथ छापेमारी की गई। अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अवैध शराब बाजार में आने से रोकना और आमजन को सुरक्षित वातावरण देना बताया गया।
छापेमारी अभियान के तहत आबकारी टीमों ने विभिन्न गांवों जैसे दिनारपुर, पथरी, सहदेवपुर, शाहपुर, शीतलाखेड़ा, भारापुर भौरी, अलीपुर, कटारपुर, खालाटीरा, डालूवालामजवता, ज्वालापुर, विष्णुघाट, खड़खड़ी, डेराकलाल, प्रतापपुर, रायगड़ी, रायसी, फूलगढ़, शिवगढ़, हस्तमोली, माडाबेला, पीतपुर, नारसन, लिब्बरहेड़ी, नाथूखेड़ी, मुण्डलाना, हरजोलीजट, भगवानपुर चन्दनपुर, ईमलीखेड़ा, गोलभट्ठा और रायपुर भगवानपुर जैसे इलाकों में सघन छापेमारी की। इस व्यापक अभियान के दौरान 27 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया, जिनके ऊपर अवैध शराब बनाने, रखने या बेचने का आरोप है। इसके साथ ही 469.40 लीटर शराब बरामद की गई जिसमें देशी, विदेशी और कच्ची शराब शामिल है। अभियान के दौरान दो वाहन भी कब्जे में लिए गए जो शराब तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे थे। इसके साथ ही छापेमारी में 8400 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी हरीश चन्द जोशी ने बताया कि, “त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि हरिद्वार जनपद को अवैध शराब से मुक्त किया जाए और लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाए। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा ताकि शराब माफिया को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके।